About the Podcast
संसार के समस्त धर्मों ने किसी न किसी रूप में व्रत और उपवास को अपनाया है, परन्तु सनातन धर्म अर्थात हिन्दू धर्म में व्रत का अत्यंत महत्व बताया गया है। व्रत के आचरण से पापों का नाश, पुण्य का उदय, शरीर और मन की शुद्धि, अभिलषित मनोरथ की प्राप्ति और शांति तथा परम पुरुषार्थ की सिद्धि होती है। अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत करते हैं। लगभग सभी व्रतों में इष्ट देव की कथा कही और सुनी जाती है। हमारे इस पॉडकास्ट में आप सुन सकते हैं अपने इष्ट देव के व्रत की कथा।... Show More